साजिश रचने वाला शेख शकील गिरफ्तार

Sheikh Shakeel arrested who conspired in the Kolhe murder case
साजिश रचने वाला शेख शकील गिरफ्तार
कोल्हे हत्याकांड साजिश रचने वाला शेख शकील गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 10वें आरोपी शेख शकील को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने  नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए लाखों रुपए का फंड जमा किया था।जानकारी के मुताबिक उमेश कोल्हे हत्याकांड में मौलवी मुस्तिक और अरबाज खान को हाल ही में गिरफ्तार कर मुंबई भेजा गया है और आरोपी फिलहाल एनआईए की कस्टडी में है। मौलवी मुस्तिक से पता चला कि कोल्हे हत्याकांड की साजिश में सक्रिय भूमिका निभाने वाला लालखड़ी के इमाम नगर निवासी शेख शकील शेख छोटू का समावेश है, जिसके बाद शुक्रवार को फरार हुए शेख शकील को नागपुर के कामठी या अजनी के पास कहीं से गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड को लेकर माैलवी मुस्तिक व शेख शकील ने लगभग साढ़े तीन लाख रुपए इकट्ठा किए थे और हत्या की पूर्ण योजना शेख शकील ने ही बनाई थी। इस मामले में शेख इमरान के बाद मौलवी मुस्तिक व शेख शकील को भी मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हे हत्याकांड में जल्द और दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

मोमिनपुरा में भी एनआईए की दस्तक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती से फरार होने के बाद कुछ आरोपियों के नागपुर के मोमिनपुरा में छिपे रहने की जानकारी मिली थी। बीते दो दिन तक एनआईए की टीम मोमिनपुरा के कुछ इलाकों की बेहद गोपनीय तरीके से जांच की। अब अमरावती के साथ-साथ नागपुर के कुछ संदिग्ध आरोपी भी एनआईए की रडार पर हैं। 

 

Created On :   13 Aug 2022 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story