- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पोर्न फिल्म रैकेट मामले में शर्लिन...
पोर्न फिल्म रैकेट मामले में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को मिली राहत, पुलिस को कड़ी कार्रवाई से रोका
By - Bhaskar Hindi |27 July 2021 2:38 PM IST
पोर्न फिल्म रैकेट मामले में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को मिली राहत, पुलिस को कड़ी कार्रवाई से रोका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने अश्लील फिल्म के निर्माण मामले को लेकर विवादों में घिरी अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को अंतरिम रहात प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि 20 सितंबर तक दोनों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न की जाए। मंगलवार को न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल के सामने इन दोनों के आवेदन पर सुनवाई हुई। चोपड़ा ने मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए कोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया है। मुंबई पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया गया है। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने मामले को लेकर निर्देश लेने के लिए सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया। इसे देखते हुए न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई को 20 सितंबर 2021 तक स्थगित कर दिया।
Created On :   27 July 2021 7:57 PM IST
Next Story