- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित-सुप्रिया-आदित्य ठाकरे के खिलाफ...
अजित-सुप्रिया-आदित्य ठाकरे के खिलाफ 2500 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर करेगा शिंदे गुट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद घिरी ‘बालासाहब की शिवसेना’ ने अब विपक्ष पर पलटवार करने की तैयारी की है। पार्टी की ओर से 50 खोके (50 करोड़) लेने का आरोप लगाने वाले विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ 2 हजार 500 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दाखिल किया जाएगा।
मंगलवार को ‘बालासाहब की शिवसेना’ के प्रवक्ता तथा पूर्व मंत्री विजय शिवतारे ने यह जानकारी दी। शिवतारे ने कहा कि अजित, सुप्रिया और आदित्य ठाकरे ने ‘बालासाहब की शिवसेना’ और उसके समर्थक 50 विधायकों के खिलाफ 50-50 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए तीनों नेताओं के खिलाफ 50 विधायकों की ओर से 2 हजार 500 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दाखिल किया जाएगा। तीनों नेताओं को बुधवार से नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शिवतारे ने कहा कि तीनों नेताओं को ‘बालासाहब की शिवसेना’ के विधायकों को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए नहीं तो तीनों नेताओं को मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अदालत में 50 करोड़ रुपए लेने के आरोपों का सबूत पेश करना पड़ेगा। शिवतारे ने कहा कि सत्तार के खिलाफ लगातार आरोप लगाए जा रहे थे। इससे परेशान सत्तार की सुप्रिया के खिलाफ बोलते हुए जुबान फिसल गई थी। इसके लिए मैं पार्टी की ओर से खेद प्रकट करता हूं।
Created On :   8 Nov 2022 10:08 PM IST