शिंदे सरकार का मुश्रीफ को झटका-ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों पर लगाई रोक 

Shinde governments blow to Mushrif - ban on development works in rural areas
शिंदे सरकार का मुश्रीफ को झटका-ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों पर लगाई रोक 
शासनादेश शिंदे सरकार का मुश्रीफ को झटका-ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों पर लगाई रोक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की पिछली महा विकास आघाडी सरकार के फैसलों को बदलने में जुटी शिंदे सरकार ने अब पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ के फैसले पर रोक लगा दी है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए विकास कार्य के तहत 1 अप्रैल 2021 से मंजूर किए गए कार्यों में से जिन कामों के लिए वर्क आर्डर नहीं जारी हुआ है और काम शुरु नहीं हुआ है। ऐसे सभी कार्यों को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। 

असली रंग दिखा रही शिंदे-फडणवीस सरकारः राकांपा 

शिंदे सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार अब अपना असली रंग दिखाने लगी है। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरु किए थे। तत्कालिन ग्रामीण विकास मंत्री श्री मुश्रीफ ने विकास कार्यों को गति देने के लिए खास प्रयास किए थे। लेकिन अब इस सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। तपासे ने कहा कि शिंदे सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के चलते जनहित की भी अनदेखी कर रही है। 
     

Created On :   14 Oct 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story