शिंदे ने कहा - सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी पर कड़ाई से होगा अमल

Shinde said - ban on single use plastic will be strictly implemented
शिंदे ने कहा - सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी पर कड़ाई से होगा अमल
प्रदूषण मुक्त दिवाली का संकल्प  शिंदे ने कहा - सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी पर कड़ाई से होगा अमल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाई गई पाबंदी को कड़ाई से अमल में लाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह आश्वासन दिया। मंत्रालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मानाने की शपथ दिलाते समय मुख्यमंत्री शिंद ने लोगों से अपील की कि उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए रोजमर्रा की जिंदगी में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर दुनियाभर में दिख रहा है इसलिए प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाने चाहिए। कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदियां खत्म होने के बाद पहली बार इतने उत्साह से दीपावली मनाई जा रही है लेकिन इस दौरान पर्यावरण का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के जागरूकता के लिए जो कार्यक्रम चलाए उसी का असर है है कि वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आ रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर समेत कई मंत्रियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी को शपथ दिलाई गई कि वे त्योहार मनाते समय पर्यावरण पर होने वाले असर का ध्यान रखेंगे। रोजमर्रा के जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाएंगे। बिना पटाखों के प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएंगे साथ ही दूसरे त्योहारों के समय भी पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। 


 

Created On :   20 Oct 2022 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story