- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे ने कहा - राऊत के घर मिली नकदी...
शिंदे ने कहा - राऊत के घर मिली नकदी के पैकेट पर मैं कैसे लिख सकता हूं अपना नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना सांसद संजय राऊत के भांडुप स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में बरामद हुई 10 लाख रुपए की नकदी के पैकेट पर नाम अपना लिखा मिलने को लेकर जवाब दिया है। मंगलवार को पुणे में मुख्यमंत्री ने मुस्कारते हुए कहा कि नकदी किसके घर पर मिली है? यदि नकदी राऊत के घर बरामद हुई है तो मैं उनके घर में जाकर नकदी के पैकेट पर मैं अपना नाम कैसे लिख सकता हूं? राऊत के घर कैश मिला है तो वे ही इस संबंध में जवाब दे सकते हैं।इसके पहले रविवार को छापेमारी में ईडी को राऊत के घर से 11 लाख 50 हजार रुपए मिले थे। जिसमें से 10 लाख रुपए के पैकेट पर ‘अयोध्या’ और ‘एकनाथ शिंदे’ का नाम लिखा हुआ था। जिस पर राऊत के भाई तथा शिवसेना विधायक सुनील राऊत ने सोमवार को कहा था कि पार्टी की ओर से अयोध्या दौरे के लिए जुटाई गई राशि में से 10 लाख रुपए बचे थे। जिसको पार्टी को वापस लौटाया जाना था। जबकि बचे हुए 1 लाख 50 हजार घर के निजी खर्च के लिए रखे गए थे।
Created On :   2 Aug 2022 9:42 PM IST