चेहरे पर चमक, आधार पर झुर्रियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एसटी बसों से बुजुर्ग यात्रियों के लिए हाल ही में नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत 75 साल से ऊपर के नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा की गई है। इस सुविधा का कुछ लोगों द्वारा गलत फायदा उठाया जा रहा है। ऐसे लोग आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर अपनी जन्मतिथि बदलकर 75 साल से ऊपर कर दे रहे हैं। हाल ही में अमरावती रोड पर एक बस में कंडक्टर द्वारा ऐसा मामला पाया गया है। एक वृद्ध महिला के पास 3 आधार कार्ड मिले, जिसमें उसका नाम मंडाबाई दिखाया गया है, साथ ही एक कार्ड में जन्मतिथि वर्ष 1955, दूसरे में 1949 व तीसरे में वर्ष 1947 दिखाई गई थी।
खुद उम्र बढ़ा रहे
आजादी के 75वें साल पर 75 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए एसटी की बसों में नि:शुल्क सफर की सुविधा दी गई है। यानी कभी भी, कहीं भी यात्री एसटी से फ्री में सफर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई पास आदि बनवाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपना आधार कार्ड ही दिखाना पड़ता है। इसका लाभ लेने के लिए कुछ लोग आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर रहे हैं। दरअसल वह आधार कार्ड से जन्मतिथि में 5 से 10 साल तक खुद की उम्र बढ़ा ले रहे हैं। सूत्रों की मानें को नागपुर विभाग में प्रतिदिन ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें डुप्लीकेट आधार कार्ड पर सफर किया जाता है। कंडक्टर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यात्री के चेहरे पर चमक दिखाई देती है, लेकिन आधार कार्ड पर 75 साल की झुर्रियां दिखाई दे रही हैं।
Created On :   6 March 2023 7:01 PM IST