शिर्डी साईं मंदिर रात 9 से सुबह 6 बजे तक भक्तों के लिए बंद, औरंगाबाद में मिले दो ओमिक्रान मरीज

Shirdi Sai temple closed for devotees from 9 pm to 6 am
शिर्डी साईं मंदिर रात 9 से सुबह 6 बजे तक भक्तों के लिए बंद, औरंगाबाद में मिले दो ओमिक्रान मरीज
संक्रमण शिर्डी साईं मंदिर रात 9 से सुबह 6 बजे तक भक्तों के लिए बंद, औरंगाबाद में मिले दो ओमिक्रान मरीज

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में दो ओमिक्रान मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है। बताया जा रहा है कि उनमें एक लंदन से तो दूसरा दुबई से आया है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिसके तहत कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। 

3 जनवरी, 2022 से 15-18 वर्ष के आयु के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
10 जनवरी, 2022 से कोरोना योद्धाओं को मिलेगा बूस्टर डोज
10 जनवरी, 2022 से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, डॉक्टर की सलाह पर ले सकेंगे बूस्टर डोज

रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक साईंबाबा समाधी मंदिर बंद

शिर्डी की बात करें तो ओमिक्रान वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के कारण नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 25 दिसंबर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए गए कर्फ्यू के कारण साईंबाबा समाधी मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा, इसकी जानकारी साईंबाबा संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने दी हैं। इससे पहले कुछ महीने साईं मंदिर भक्तों के लिए बंद था, राज्य सरकार ने कुछ शर्तों पर 7 अक्टूबर से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी। फिल्हाल मंदिर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा। रात 10.30 बजे की शेजआरती और सवेरे 4.30 बजे की काकड़ आरती होगी और इसमें श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा|

राज्य में कर्फ्यू के कारण संस्थान की सभी सुविधाएं जैसे श्री साईप्रसादालय ,लड्डू बिक्री काउंटर, कैंटीन आदि रात 9 बजे के बाद बंद हो जाएगी, सभी श्रद्धालु ध्यान दें नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। 

Created On :   26 Dec 2021 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story