अगले छह महीने तक 5 रुपए में मिलेगी शिव भोजन थाली

Shiv Bhoj plate will be available for 5 rupees for next six months
अगले छह महीने तक 5 रुपए में मिलेगी शिव भोजन थाली
अगले छह महीने तक 5 रुपए में मिलेगी शिव भोजन थाली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शिवभोजन थाली अगले छह महीने तक 5 रुपए में ग्राहकों को मिलती रहेगी। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने शिवभोजन थाली की दर 31 मार्च 2021 तक प्रति थाली 5 रुपए रखने के फैसले को मंजूरी दी है। इससे कोरोना संकट के चलते 1 अक्टूबर से अगले छह महीने तक शिवभोजन थाली की दर 5 लागू रहेगी। राज्य सरकार ने जनवरी 2020 से शिवभोजन थाली 10 रुपए में उपलब्ध कराने का फैसला किया था लेकिन कोरोना के कारण मार्च महीने से शिवभोजन थाली की कीमत 5 रुपए कर दी गई। इसके बाद से शिवभोजन थाली 5 रुपए में उपलब्ध कराई जाती है। प्रदेश में फिलहाल 906 शिवभोजन केंद्रों में थाली का वितरण होता है। शिवभोजन योजना शुरू होने के बाद से लेकर अभी तक लगभग 2 करोड़ थाली वितरित की गई है। 
 

Created On :   29 Oct 2020 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story