- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र में 18 हजार जगह मिलेगा...
महाराष्ट्र में 18 हजार जगह मिलेगा शिवभोजन, नागपुर में 750 जगह पेट भर भोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाविकास आघााड़ी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘शिव भोजन’ नए साल से नागपुर में शुरू होने जा रही है। शहर में 750 जगह ‘शिव भोजन’ थाली शुरू करने की योजना है। थाली का रेट शहर में 50 रुपए व ग्रामीण में 35 रुपए रहेगा। भोजन करने वाले को केवल 10 रुपए देने होंगे, बाकी राशि की सब्सिडी सरकार देगी। सरकार ने खाद्यान्न आपूर्ति अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जरूरी जानकारी भी हासिल की। शुरू में प्रायोगिक तौर पर कुछ जगह यह योजना शुरू की जाएगी।
शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख मार्केट, मेयो अस्पताल, डागा अस्पताल, मेडिकल अस्पताल, कलमना मार्केट, बड़ा ताजबाग, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, तुकड़ोजी महाराज कैंसर अस्पताल, अजनी रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले इलाके, शासकीय परिसर व वर्तमान होटलों समेत कई स्थानों पर ‘शिव भोजन’ थाली शुरू करने का प्रस्ताव है। महिला बचत समूह, भोजनालय, रेस्टॉरेंट, गैरसरकारी संस्था (एनजीआे) ‘शिव भोजन’ थाली शुरू करने के लिए पात्र हैं। इसके लिए खुद की जगह होना जरूरी है। शहर में जिलाधीश व तहसील में तहसीलदार की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी इसका निर्णय करेगी। शहर में होटल मालिक को 50 रुपए व ग्रामीण में 35 रुपए का अनुदान सररकार जिलाधीश के मार्फत देगी। नागपुर समेत पूरे राज्य में 18 हजार जगह ‘शिव भोजन’ शुरू करने की योजना है। ॉ
यह रहेगा थाली में
थाली में 30 ग्राम की 2 चपाती, 100 ग्राम सब्जी, 150 ग्राम चावल व 100 ग्राम दाल रहेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षतावाली उच्चाधिकार समिति पूरी योजना पर नजर रखेगी। सेंट्रल किचन, नामी स्वयंसेवी संस्था, सार्वनजिक न्यास (ट्रस्ट), सीएसआर व वीएसटीएफ का भी सहयोग लिया जा सकता है। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर यह योजना चलाई जा सकती है।
25 लोगों की भोजन व्यवस्था
एक समय में 25 लोग भोजन कर सकें, इतनी जगह होना चाहिए। दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक ही थाली मिलेगी और एक जगह अधिकतम 500 थाली ही दी जा सकेंगी।
नए साल से शहरवासियोंं को मिलेगा यह तोहफा
^शिव भोजन थाली का स्वाद शहरवासियों को नए साल से मिल सकेगा। सरकार की ओर से जरूरी "नोट" मिल चुका है। शीघ्र ही इस बारे में जीआर जारी होगा। विभाग के सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जरूरी जानकारी साझा की। 10 रुपए में दोपहर 12 से 2 बजे तक थाली मिलेगी। शहर में 40 रुपए व ग्रामीण में 25 रुपए का अनुदान सरकार देगी। शिव भोजन शुरू करने के लिए खुद की या किराए की जगह होना जरूरी है। शासकीय अस्पताल, बस स्टैंड, अजनी रेलवे स्टेशन, प्रमुख मार्केट सहित 750 जगह शिव भोजन शुरू करने की योजना है।
-लीलाधर वार्डेकर, अन्न धान्य वितरण अधिकारी, नागपुर शहर
Created On :   31 Dec 2019 11:40 AM IST