शिवसेना की बीजेपी को नसीहत : राफेल सौदे पर कम ही बोलें तो अच्छा

Shiv Sena advised to BJP : say less on the Rafael deal
शिवसेना की बीजेपी को नसीहत : राफेल सौदे पर कम ही बोलें तो अच्छा
शिवसेना की बीजेपी को नसीहत : राफेल सौदे पर कम ही बोलें तो अच्छा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सलाह दी कि वह राफेल सौदे पर “कम बोले, जिसे लेकर कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। शिवसेना ने चेतावनी दी कि अनावश्यक बयानबाजी से राष्ट्रीय पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुक्रवार को पार्टी के मुखपत्र में लिखे संपादकीय में कहा गया है कि अगर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मिल रही कवरेज से संतुष्ट रहती तो नमो टीवी पर प्रतिबंध से बचा जा सकता था। शिवसेना ने जलगांव में एक जनसभा के दौरान महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हालिया झड़प को लेकर भी राष्ट्रीय पार्टी पर निशाना साधा। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि चौंकाने वाला वीडियो देश भर में देखा गया।

शिवसेना ने कई मसलों पर बीजेपी को दी नसीहत

भाजपा ने पार्टी में गुंडों की भर्ती की और उन्हें ‘वाल्मीकि’ में बदल दिया। हालांकि यहां, अनुभवी वाल्मीकि गुंडों में बदल गए और हिंसा में शामिल हो गए। शिवसेना ने कहा कि “यह न सिर्फ ‘महायुति’ (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) के प्रचार पर धब्बा है बल्कि समय आ गया है जब भाजपा को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। शिवसेना ने कहा कि कम से कम राफेल के मुद्दे पर, उनको अहंकार छोड़ने और संयम के साथ बातचीत की जरूरत है। रक्षा मंत्री से लेकर दूसरे नेताओं तक, लोग (भाजपा में) जो चाह रहे हैं वो बोल रहे हैं। मुखपत्र में कहा गया, “इससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं इसलिये हमारी सलाह है कि जितना कम बोला जाए उतना बेहतर है।” 

Created On :   12 April 2019 1:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story