- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना और बहुजन विकास आघाडी के...
शिवसेना और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे नालासोपारा इलाके में शिवसेना और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिवसेना की ओर से वसई-विरार मनपा के महापौर रूपेश जाधव समेत बहुजन विकास आघाडी के 67 कार्यकर्ताओं के खिलाफ जबकि बहुजन विकास आघाडी की ओर से शिवसेना के विधान परिषद सदस्य रवींद्र फाटक समेत करीब 30 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
विवाद तब शुरू हुआ जब चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने एक कार से 64500 रुपए बरामद किए। बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं का दावा था कि यह पैसे सेंट्रल पार्क इलाके में मतदाताओं को बांटे जा रहे थे। इसे लेकर विवाद शुरू हुआ और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद फाटक के साथ हाथापाई की। पालघर सीट से शिवसेना उम्मीदवार राजेंद्र गावित मैदान में हैं जबकि बहुजन विकास आघाडी का यहां कांग्रेस के साथ गठबंधन है और बलिराम जाधव इस सीट के आघाडी के उम्मीदवार हैं। कार में पैसे गावित के ऑफिस के बाहर मिले थे और ऑफिस में फाटक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मामले की जानकारी मिलते ही जाधव की अगुआई में बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और कार में तोड़फोड़ की गई। यही नहीं फाटक ऑफिस से बाहर आए तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। मामले में फाटक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उनसे हाथापाई करने वाले बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   29 April 2019 8:20 PM IST