गोवा में शिवसेना और राकांपा मिलकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Shiv Sena and NCP will fight the assembly elections together in Goa
गोवा में शिवसेना और राकांपा मिलकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
संजय राऊत ने कहा गोवा में शिवसेना और राकांपा मिलकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना और राकांपा अब गोवा में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। शिवसेना गोवा के अलावा उत्तर प्रदेश में भी उम्मीदवार उतारेगी। शनिवार को पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने यह जानकारी दी। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के तीन दलों शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की महाविकास आघाड़ी के तर्ज पर गोवा में गठबंधन का नया प्रयोग करने की कोशिश है। इसके तहत गोवा में शिवेसना और राकांपा का साथ मिलकर लड़ना तय है। कांग्रेस को भी साथ लाने की कोशिश चल रही है। मैंने गोवा में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत की है। मैंने उनसे कहा है कि विपक्ष को एक साथ आने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। हमारा अति आत्मविश्वास भाजपा के लिए मैदान खुला छोड़ने जैसा है। राऊत ने कहा कि राहुल गोवा में तीनों दलों का गठबंधन चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को लगता है कि वह अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लेंगे। राऊत ने कहा कि मुझे डर है कि गोवा में विपक्ष में एकता नहीं होने के कारण भाजपा को फायदा पहुंच सकता है। राऊत आशंका जताते हुए कहा कि भाजपा ने गोवा में वोटों के विभाजन के लिए विपक्ष के कुछ लोगों अप्रत्यक्ष रूप से अपने पाल में कर लिया है। इस दौरान राऊत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को विश्वास हो गया है कि देश में कोरोना खत्म हो गया है। इसलिए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है। राऊत ने कहा कि चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किया है। यह नियम सभी दलों के लिए लागू करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के नियमों का पालन करके एक आदर्श स्थापित करना चाहिए। उन्हें ज्यादा चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाना चाहिए। हमें पंजाब की घटना के बाद मोदी की चिंता है। 

शिवसेना को जमानत जब्त कराने के लिए पैसे मिलते हैं- पाटील

दूसरी शिवसेना के उत्तर प्रदेश और गोवा में चुनाव लड़ने की घोषणा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने निशाना साधा है। पुणे में पाटील ने दावा करते हुए कहा कि शिवसेना को हर बार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों का जमानत जब्त कराने के लिए पैसे मिलते हैं। इसलिए शिवसेना उत्तर प्रदेश और गोवा में चुनाव लड़ रही है। इस बीच राऊत के बयान पर पाटील ने कहा कि यदि भाजपा ने विपक्ष के नेताओं को अपने पाले में कर लिया है तो शिवसेना को ऐसा करना चाहिए। शिवसेना को आखिर ऐसी सफलता क्यों नहीं मिल पा रही है?
 

Created On :   8 Jan 2022 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story