- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शक्ति प्रदर्शन के साथ शिवसेना-भाजपा...
शक्ति प्रदर्शन के साथ शिवसेना-भाजपा उम्मीदवारों ने किया नामांकन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा की अंधेरी पूर्व सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) की तरफ से ऋतुजा लटके और भाजपा-बालासाहेबांची शिवसेना व आरपीआई गठबंधन के उम्मीदवार मुरजी पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान दोनों तरफ से जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया।
शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन से रिक्त हुई मुंबई उपनगर की अंधेरी पूर्व सीट के लिए उपचुनाव घोषित किया गया है। इसके लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। शिवसेना में विभाजन और दोनों गुटों को नया नाम व नया चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद यह पहला मौका होगा जब महा विकास आघाडी के तीनों दल शिवसेना (उद्धव) कांग्रेस व राकांपा और भाजपा-शिवसेना (शिंदे) युति आमने-सामने होगी। जल्द ही मुंबई मनपा चुनाव होने वाले हैं। उसके ठीक पहले महानगर की एक विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर दोनों पक्षों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है।
कांग्रेस-राकांपा उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। नामांकन के बाद दोनों तरफ से जीत के दावे किए गए हैं। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं। इस लिए शिवसेना को उम्मीदा है कि उन्हे सहानुभूति का लाभ मिलेगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मुंबई मनपा (बीएमसी) ने शुक्रवार को ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार किया जिसके बाद वे नामांकन कर सकी। ऋतुजा मुंबई मनपा में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। नियमों के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए उन्हें नौकरी से इस्तीफा देना जरुरी था। पर बीएमसी की तरफ उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा था। इसकी वजह से उन्हें बांबे हाईकोर्ट में जाना पड़ा था।
एहतियात के तौर पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की तरफ से लटके के अलावा अपने एक अन्य नेता संदीप नाईक का भी नामांकन कराया है। शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने कहा कि ऋतुजा लटके की जीत 100 प्रतिशत निश्चत है। जबकि मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने भाजपा उम्मीदवार पटेल की जीत 25 हजार वोट से विजय की भविष्यवाणी की। राऊत ने शिंदे सरकार पर चुनाव जीतने के लिए पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया।
शिवसेना उम्मीदवार के नामांकन जुलूस में शामिल आदित्य ठाकरे ने कहा कि पहले दशहरा रैली रोकने की कोशिश की गई और अब हमारे उम्मीदवार का नामांकन अटकाने का प्रयास किया गया। जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी। नामांकन के दौरान भाजपा उम्मीदवार के साथ मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना (शिंदे) के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी मौजूद रहे। जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) उम्मीदवार लटके साथ आदित्य ठाकरे, राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटील, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप आदि मौजूद थे।
Created On :   14 Oct 2022 9:12 PM IST