- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आर्थिक मदद दिलाने ऑटोरिक्शा चालकों...
आर्थिक मदद दिलाने ऑटोरिक्शा चालकों के पंजीकरण के लिए आगे आई शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के एलान के साथ ही इससे प्रभावित होने वाले राज्य के साढे 6 लाख ऑटोरिक्शा चालकों के लिए आर्थिक मदद का एलान किया था पर अभी तक यह मदद मिल नहीं सकी है। परिवहन विभाग ने इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने को कहा है। ऑटोरिक्शा चालके के ऑनलाईन आवेदन के लिए मदद करने शिवसेना आगे आई है।
शिवसेना प्रवक्ता आनन्द दुबे ने परमिट धारक ऑटोरिक्शा चालकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने का बीड़ा उठाया है। शुक्रवार को शिवसेना ने महानगर के कांदीवली पूर्व के ठाकुर विलेज में ऑटोचालक के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कैम्प का आयोजन है। आने वाले दिनों में इस तरह के कैम्प और जगहों पर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑटोरिक्शा के परमिटधारक चालकों को 1500 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था।
शिवसेना प्रवक्ता दुबे ने बताया कि सरकार की आर्थिक मदद पाने में ऑटोरिक्शा चालकों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई रिक्शाचालक ऑनलाइन आवदेन कर पाने में सक्षम नहीं थे। इसी के मद्देनजर हमने तय किया कि कैम्प लगाकर ऑटोरिक्शा चालकों की मदद की जाए। शिवसेना नेता व पूर्व विधायक कृष्णा हेगडे ने भी इस तरह की पहल की है। विलेपार्ले में हेगडे द्वारा लगाए गए शिविर में बड़ी संख्या में ऑटोरिक्शा चालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
Created On :   28 May 2021 6:33 PM IST