आंगनबाड़ी सेविकाओं के हित में आए उद्धव ठाकरे, कहा- श्राप ले रही है सरकार

Shiv Sena chief Uddhav Thackeray come in favor of anganwadi workers
आंगनबाड़ी सेविकाओं के हित में आए उद्धव ठाकरे, कहा- श्राप ले रही है सरकार
आंगनबाड़ी सेविकाओं के हित में आए उद्धव ठाकरे, कहा- श्राप ले रही है सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आंगनबाड़ी सेविकाओं के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने आजाद मैदान में मानधन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविकाओं से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ने कहा-  सरकार को जिन माताओं का आशीर्वाद लेना चाहिए था, उन माताओं का वह श्राप ले रही है। हड़ताल के दौरान सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका और आशा वर्कर के बीच झगड़ा लगाने का प्रयास किया है। लेकिन दोनों बहनों को एकजुट रहना चाहिए।

विकास को लेकर भी उद्धव ने सरकार पर तंज कसा। कहा- विकास पागल हो गया है। ऐसा पागल हुआ विकास हमें महंगा पड़ेगा। उद्धव ने कहा-नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग बनाना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सपना है। सपने को देखने के लिए सोना पड़ता है, लेकिन आंगनबाड़ी सेविकाओं की नींद उड़ गई है। सरकार इनकी नींद उड़ा कर अपना सपना पूरा कर रही है। उद्धव ने कहा- मैं आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल का नेतृत्व करने नहीं बल्कि नेतृत्व का साथ देने के लिए आया हूं।

Created On :   28 Sept 2017 7:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story