- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाणार ग्रीन रिफायनरी पर शिवसेना का...
नाणार ग्रीन रिफायनरी पर शिवसेना का रुख कायम, राणे ने कहा- उद्धव की दोहरी भूमिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोंकण के नाणार ग्रीन रिफाइनरी परियोजना को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना रूख साफ किया है। मंगलवार को सिंधुदुर्ग में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना की नीतिमैं तय करता हूं। रिफाइनरी परियोजना को लेकर शिवसेना अपनी पुरानी भूमिका पर कायम है। यह मुद्दा खत्म हो चुका है। इस संबंध में बोलने की भी जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना के संबंध में शिवसेना के मुखपत्र सामना में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना की भूमिका बदल गई है। भाजपा सरकार में रिफाइनरी परियोजना का शिवसेना ने विरोध किया था। पार्टी की यह भूमिका कायम है।
उद्धव की दोहरी भूमिकाः राणे
वहीं भाजपा के सांसद नारायण राणे ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला। राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री की रिफाइनरी परियोजना को लेकर दोहरी भूमिका है। वह सिंधुदुर्गके दौरे पर आए थे लेकिन उन्होंने नाणार परियोजना के समर्थकों और परियोजना का विरोध करने वालों से मुलाकात नहीं की। मुख्यमंत्री ने परियोजना के बारे में एक शब्द नहीं बोला। मुख्यमंत्री परियोजना पर कुछ बोलने से बचते नजर आए। उससे उनकी प्रतिमा मौन मुख्यमंत्री की बनती जा रही है।
Created On :   18 Feb 2020 9:52 PM IST