- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव को लेकर अमृता फडणवीस के ट्विट...
उद्धव को लेकर अमृता फडणवीस के ट्विट पर शिवसेना का पलटवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर किए गए ट्वीट पर शिवसेना ने पलटवार किया है। मुंबई मनपा सदन में शिवसेना की नेता विशाखा राऊत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोग अमृता को पहचानने लगे। इससे पहले अमृता के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था। जबकि लोग ठाकरे परिवार की चार पीढ़ियों को जानते हैं। उन्होंने कहा कि अमृता को हमें सिखाने की जरूरत नहीं है। विशाखा ने कहा कि महाराष्ट्र में चार पीढ़ियों से ठाकरे परिवार का बड़ा योगदान है। अमृता का उपनाम फडणवीस है। इसलिए लोग उन्हें जानते हैं। उनका उपनाम फडणवीस नहीं होता तो उन्हें कोई नहीं जान पाता।
अमृता को बना दें भाजपा प्रवक्ताः सातव
वहीं कांग्रेस नेता राजीव सातव ने कहा कि भाजपा को अमृता को पार्टी का प्रवक्ता बना लेना चाहिए। दिल्ली में सातव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि भाजपा के प्रवक्ता निष्क्रिय हो गए हैं या फिर पार्टी ने प्रवक्ताओं को बदलने का फैसला किया है। मुझे पता नहीं है कि अमृता को भाजपा ने अपना प्रवक्ता बनाया है अथवा नहीं। अगर बनाया होगा तो स्वागत है।
क्या कहा था
इससे पहले अमृता ने विपक्ष के नेता फडणवीस के 14 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में किए गए ट्वीट के जवाब में रविवार देर रात ट्वीट किया कि ‘कोई ठाकरे उपनाम लगाने से ठाकरे नहीं बन सकता।’
Created On :   23 Dec 2019 8:38 PM IST