- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना ने नहीं की राज्यपाल...
शिवसेना ने नहीं की राज्यपाल कोश्यारी को वापस बुलाने की मांग - राऊत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि हमने केंद्र सरकार से राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को वापस बुलाने की मांग नहीं की है। शुक्रवार को राऊत ने कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि राज्यपाल को वापस बुलाएं। लेकिन यदि केंद्र सरकार को लगता है कि महाराष्ट्र में कुछ गलत हुआ है तो यह उनकी जिम्मेदारी है। राऊत ने कहा कि देश में राज्यपाल केंद्र सरकार और राष्ट्रपति का राजनीतिक प्रतिनिधि होता है। शिवसेना नेता ने कहा कि आजकल तो पूरे देश में दो प्रदेशों महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल हैं। क्योंकि दोनों प्रदेशों में विरोधियों की सरकारें हैं। बाकी के प्रदेशों के बारे में मुझे नहीं पता।
राऊत ने कहा कि यदि महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री होता और केंद्र में दूसरे दल की सरकार होती उस समय राज्यपाल इसी तरह का बर्ताव करते तो भाजपा भी राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग करती। लेकिन शिवसेना ने यह मांग नहीं की है। इससे पहले गुरुवार को शिवेसना ने पार्टी के मुखपत्र में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यदि राजभवन की प्रतिष्ठा कायम रखना चाहते हैं तो राज्यपाल को वापस बुलाएं।
Created On :   16 Oct 2020 9:42 PM IST