शाह के बयान से सहमत नहीं शिवसेना, कहा- महाराष्ट्र के विकास में शरद पवार का महत्वपूर्ण योगदान

Shiv Sena does not agree with Shahs statement on sharad pawar
शाह के बयान से सहमत नहीं शिवसेना, कहा- महाराष्ट्र के विकास में शरद पवार का महत्वपूर्ण योगदान
शाह के बयान से सहमत नहीं शिवसेना, कहा- महाराष्ट्र के विकास में शरद पवार का महत्वपूर्ण योगदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को लेकर भाजपा के बयान से सहयोगी दल शिवसेना सहमत नहीं है। पार्टी ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल कभी भी पूरी तरह खत्म नहीं होता। यह कह कर पार्टी ने राकांपा नेता रोहित पवार के इस कथन से एक तरह से सहमति जताई है कि भाजपा अपने फायदे-नुकसान के हिसाब से उनके नाना शरद पवार की तारीफ और बुराई करती है। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सोलापुर की एक रैली में पवार पर चुटकी लेते हुए कहा था कि जिस तरह लोग राकांपा छोड़कर जा रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही राकांपा ‘‘वन मैन पार्टी’’ बन जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि इतने सालों में शरद पवार ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपी संपादकीय में लिखा है कि महाराष्ट्र के विकास में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद (पवार के गृह नगर) बारामती की यात्रा के दौरान पवार के योगदान को सराहा था। मोदी ने पवार को अपना गुरु बताया था। पार्टी ने पवार के नाती रोहित पवार के बयान का भी हवाला दिया है। रोहित ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा एक ओर पवार की तारीफ कर और दूसरी ओर महाराष्ट्र के विकास में उनके योगदान पर सवाल उठाकर ‘दोहरे मानदंड वाली राजनीति कर रही है।’’ 

सामना ने लिखा है कि भाजपा के इन बयानों का जवाब देने वाले रोहित पवार परिवार के पहले सदस्य हैं। संपादकीय में लिखा है कि राकांपा को सत्ता से बाहर हुए पांच साल हो गए हैं, इसके बावजूद पवार पर हमला जारी है। महाराष्ट्र और देश, दोनों ही जगह पवार या कांग्रेस का शासन नहीं है, पिछले पांच साल से राज्य में भाजपा-शिवसेना की सरकार है। चुनाव प्रचार का मुख्य फोकस हमारी सरकार के कामकाज पर होना चाहिए। संपादकीय में कहा गया है कि राजनीतिक बयार बदल गई है। राजनीतिक दल बने, वे कमजोर पड़े। लेकिन राजनीतिक परिदृश्य से कोई भी दल हमेशा के लिए खत्म नहीं होता। राजनीति में रहने वाले हर किसी को यह याद रखना
 

Created On :   5 Sep 2019 4:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story