बिहार की नई सरकार पर शिवसेना को आशंका, NCP ने तेजस्वी की पीठ थपथपाई, फडणवीस बोले - बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित

Shiv Sena expressed apprehension over stability of new government of Bihar
बिहार की नई सरकार पर शिवसेना को आशंका, NCP ने तेजस्वी की पीठ थपथपाई, फडणवीस बोले - बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित
बिहार की नई सरकार पर शिवसेना को आशंका, NCP ने तेजस्वी की पीठ थपथपाई, फडणवीस बोले - बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यदि जेडीयू के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के वादे को पूरा किया, तो नीतिश को इसका श्रेय शिवसेना को देना चाहिए। राऊत ने कहा कि गठबंधन में वादा पूरा नहीं करने पर क्या होता है। इसकी तस्वीर महाराष्ट्र में सभी को दिखाई दिया है। इसलिए भाजपा को वादा पूरा करना ही पड़ेगा। राऊत ने कहा कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है, लेकिन एनडीए को बहुमत से केवल तीन सीटें अधिक मिली हैं। ऐसी स्थिति में बहुमत चंचल होता है। नीतीश को भले ही मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है लेकिन बिहार में बनने वाली नई सरकार कितनी स्थिर है। इसको लेकर विश्वास जताना मुश्किल होगा। राऊत ने कहा कि बिहार में एनडीए ने मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन नीतीश की पार्टी जेडीयू चुनाव में तीसरे स्थान पर चली गई। इसे कोई जीत बता रहा होगा और जश्न मना रहेगा होगा तो यह बड़ा मजाक है। बिहार में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान के कारण जेडीयू को 20 सीटों पर हार मिली लेकिन एलजेपी अभी भी एनडीए में है। यह गंभीर मामला है। 

अस्पताल में रह कर फडणवीस ने किया काम

राऊत ने बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने पर तंज कसने वाले पूर्व मुख्यमंत्री तथा बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पर पटलवार किया है। राऊत ने कहा कि बिहार में भाजपा की जीत का श्रेय फडणवीस को भी जाता है। फडणवीस भले बीमार पड़ गए थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अस्पताल में रहकर भी काफी काम किया। राऊत ने कहा कि हमारी टांग और ऊंगली उपर नहीं रहती है। हम लोग हमेशा अपने पैरों पर खड़ा रहते हैं। जिस दिन हमारी टांग ऊपर होती है उस दिन पूरा भूमंडल हिलने लगता है। यह एक साल पहले महाराष्ट्र ने देखा है। इससे पहले फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना की भूमिका चित होने के बाद भी टांग ऊपर वाली है। शिवसेना को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। 

राकांपा ने तेजस्वी की पीठ थपथपाई  

बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल को कड़ी टक्कर देने वाले आरजेडी के नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राकांपा प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने पीठ थपथपाई है। पाटील ने ट्वीट करके कहा कि ‘मेरी हार की चर्चा होगी जरूर, मैंने जीत के बाजी हारी है।’ उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का परिणाम उम्मीद के विपरीत आया है लेकिन तेजस्वी का संघर्ष सराहनीय है। यह सत्ताधारियों का आखिर तक पसीना छुड़ाने वाले तेजस्वी की जीत है। युवाओं को तेजस्वी से प्ररेणा लेनी चाहिए। 

बिहार की जीत से महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ता उत्साहितः फडणवीस

विधानसभा में विपक्ष के नेता व बिहार चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बिहार में मिली जीत से महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हमारे समर्थक उत्साहित हैं। फडणवीस ने बुधवार को कहा कि बिहार चुनाव से मैंने काफी कुछ सीखा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा को ज्यादा सीट मिली है पर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना सांसद राऊत के बयान पर फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है गिरे तो भी ऊपर वाली। बिहार में भाजपा ही मैन ऑफ दी मैच है। भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना बड़े उत्साह से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने गई थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे स्टार प्रचारकों में शामिल थे लेकिन शिवसेना को वहां नोटा से भी कम वोट मिले हैं। राष्ट्रीय राजनीति में जाने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी कोई बदलाव आएगाॽ फडणवीस ने कहा कि फिलहाल  हम विपक्ष की भूमिका मजबूती के साथ निभा रहे हैं। 
 

Created On :   11 Nov 2020 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story