शिवसेना को 2018-19 में मिला 130 करोड़ रुपये का चंदा

Shiv Sena gets Rs 130 crore donation in 2018-19
शिवसेना को 2018-19 में मिला 130 करोड़ रुपये का चंदा
शिवसेना को 2018-19 में मिला 130 करोड़ रुपये का चंदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना को वर्ष 2018-19 में कुल 130.63 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इसमें कॉरपोरेट डोनर के मुकाबले शिवसेना को सबसे ज्यादा इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिए चंदा मिला है। चुनाव आयोग को सौंपी गई चंदे की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 में शिवसेना को अधिकतर मुंबई की 39 कॉरपोरेट कंपनियों की ओर से 37, 67,93,601 रुपये का चंदा मिला है। इसमें पार्टी को मुंबई की प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से सबसे ज्यादा 22.75 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इसके बाद सोलापुर के भैरोनाथ शुगर वर्क्स लिमिटेड से 5 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है। वहीं सरोम फैब प्राइवेट लि. कंपनी की तरफ से 1 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया है।

पार्टी को कॉरपोरेट चंदे के मुकाबले सबसे ज्यादा इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिए 60,40,20,000 करोड़ रुपये की डोनेशन मिली है। जबकि व्यक्तिगत रुप से तथा अन्य बैंक यूनियनों और अन्य संस्थाओं की तरफ से 32,55,16,204 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। व्यक्तिगत चंदा देकने वालों में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे का भी नाम शामिल है जिसने शिवसेना को 10 लाख रुपये का चंदा दिया है। ऐसे कुल मिलाकर वित्तीय वर्ष 2018-19 में शिवसेना को 130,63,29,805 रुपये का चंदा मिला है।

चंदा लेने से जुडे नियमों के तहत राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से ज्यादा चंदा देने वाले दानकर्ताओं के नाम सार्वजनिक करने होते है। शिवसेना ने चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट में हालांकि कॉरपोरेट डोनर का नाम दिया है, लेकिन इलेटोरल बॉन्ड के जरिए मिले चंदे के बारे में कोई जानकारी नही दी है।

Created On :   15 Oct 2019 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story