- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री के आदेश पर शिवसेना के...
मुख्यमंत्री के आदेश पर शिवसेना के गुंडों ने मुझ पर हमला किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर शिवसेना के गुंडों ने शनिवार को मुझ पर हमला किया था। सोमैया पुणे मनपा परिसर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के धक्का-मुक्की से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे पुणे मनपा में जाने से रोकने के लिए शिवसेना के गुंडों को भेजा था। मुख्यमंत्री के आदेश पर ही उन गुंडों ने मुझ पर हमला किया। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीएमआरडीए के अध्यक्ष के रूप में पुणे के शिवाजी नगर के जम्बो कोविड सेंटर का ठेका सुजीत पाटकर की फर्जी कंपनी को दिया था। पाटकर शिवसेना सांसद संजय राऊत के साझेदार हैं। पाटकर की कंपनी द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर में तीन मरीजों की मौत हुई है। इसलिए मैंने पुणे मनपा और पुलिस से पाटकर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन मुख्यमंत्री पाटकर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होने देना चाहते हैं क्योंकि यदि जांच होगी तो मुख्यमंत्री को जवाब देना भारी पड़ जाएगा। सोमैया ने कहा कि मैं इस मामले को लेकर जल्द ही दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करूंगा। मैं जरूरत पड़ने पर अदालत में भी जाऊंगा। सोमैया ने कहा कि पिछले एक साल में शिवसेना के पदाधिकारियों ने मुझ पर छह बार हमला किया है। लेकिन मैं शिवसेना के हमले से डरने वाला नहीं हूं। शिवसेना के सभी घोटालेबाजों को जेल में जाना पड़ेगा। सोमैया ने कहा कि जल्द ही शिवसेना नेता तथा परिवहन मंत्री अनिल परब और शिवसेना सांसद राऊत को जेल जाना पड़ेगा। परब और राऊत जेल में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के अगल-बगल में नजर आएंगे। देशमुख पहले से जेल में बंद हैं।
Created On :   6 Feb 2022 7:51 PM IST