- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना ने दिया चलो अयोध्या-वाराणसी...
शिवसेना ने दिया चलो अयोध्या-वाराणसी का नारा, भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी करने की रणनीति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर मसले पर भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी करने में जुटी शिवसेना अब राममंदिर के मुद्दे पर अपने मित्र दल को घेरने की फिराक में है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा अयोध्या और वाराणसी जाने की बात कहने के बाद अब पार्टी ने चलो ‘अयोध्या, चलो वाराणसी’ के होर्डिंग लगा कर शिवसैनिकों से साथ चलने की अपील की है।
गौरतलब है कि शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छप रहे पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि भाजपा भले ही भगवान राम को भूल गई पर मैं अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करूंगा। इस दौरान वाराणसी जाकर गंगा आरती भी करने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि गंगा कितनी साफ हुई है। उद्धव के इस बयान के बाद मुंबई में जगह-जगह ‘चलो अयोध्या, चलो वाराणसी’ के होर्डिंग लगाए गए हैं। यह होर्डिंग उद्धव के निजी सचिव और शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर की तरफ से लगाए गए हैं।
होर्डिंग के माध्यम से शिवसैनिकों से अयोध्या-वाराणसी दौरे में शामिल होने की अपील की गई है। राममंदिर के नाम पर भाजपा की राजनीति आगे बढ़ी थी। इस लिए अब 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना राममंदिर का मुद्दा आगे कर भाजपा को मुश्किल में डालना चाहती है।
Created On :   26 July 2018 8:43 PM IST