तीन नगर परिषदों के चुनाव में शिवसेना अव्वल, 62 में 28 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस-एनसीपी को भी सफलता 

Shiv Sena is topper in three municipal councils elections, Won 28 seats
तीन नगर परिषदों के चुनाव में शिवसेना अव्वल, 62 में 28 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस-एनसीपी को भी सफलता 
तीन नगर परिषदों के चुनाव में शिवसेना अव्वल, 62 में 28 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस-एनसीपी को भी सफलता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए राज्य के तीन नगर परिषद के चुनाव में शिवसेना को बड़ी सफलता मिली है। तीनों नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी ने एक-एक सीट पर बाजी मारी है। तीनों नगर परिषद की 62 सीटों में से शिवसेना को सबसे अधिक 28 सीटें मिली हैं। जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस को 10-10 सीटों पर सफलता मिली है। वहीं भाजपा को केवल 8 सीटें मिल सकी हैं। जबकि निर्दलीयों ने 6 सीटों पर कब्जा जमाया है। 

सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ने तीनों नगर परिषद के चुनाव परिणाम घोषित किए। इसके अनुसार पालघर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस, बुलढाणा के सिंदखेडराजा नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर शिवसेना और लोणार नगर परिषद का अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। सिंदखेडराजा नगर परिषद की 17 सीटों में से राष्ट्रवादी कांग्रेस को 8, शिवसेना को 7 सीटें और भाजपा को 1 सीट मिली है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय को सफलता मिल पाई है। लोणार नगर परिषद की 17 सीटों में से कांग्रेस ने 10 और शिवसेना को 7 सीटों पर जीत मिली है।

पालघर में कांग्रेस का नहीं खुला खाता 

पालघर नगर परिषद की 28 सीटों में से शिवसेना को 14 और भाजपा को 7 मिली हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस 2 सीटों पर सिमट गई जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। पालघर नगर परिषद में शिवसेना-भाजपा को बहुमत तो मिला पर अध्यक्ष पद राष्ट्रवादी कांग्रेस के झोली में चला गया। 
 

Created On :   25 March 2019 9:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story