शिवसेना नेता अनिल परब का आरोप - नोटा का बटन दबाने बांटा जा रहा नोट

Shiv Sena leader Anil Parabs allegation – Note being distributed by pressing NOTA button
शिवसेना नेता अनिल परब का आरोप - नोटा का बटन दबाने बांटा जा रहा नोट
उपचुनाव प्रचार समाप्त शिवसेना नेता अनिल परब का आरोप - नोटा का बटन दबाने बांटा जा रहा नोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता तथा विधायक अनिल परब ने अंधेरी पूर्व सीट के उपचुनाव में मतदान में नोटा बटन दबाने के लिए नोट बांटने का गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार को विधानसभा की अंधेरी पूर्व सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार की सरगर्मी थम गई। इस उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शिवसेना नेता परब ने दावा कि कुछ मतदाताओं को पैसे देकर मतदान के समय नोटा बटन दबाने के लिए दवाब डाला जा रहा है। नोटा बटन दबाने के लिए नोट का इस्तेमाल हो रहा है। इसके मद्देनजर शिवसेना की ओर से चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। 

परब ने कहा कि हमारे पास आरपीआई के पदाधिकारियों का वीडियो क्लिप है जिसमें वह नोटा बटन दबाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सहानभूति और संस्कृति के आधार पर अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल का नामांकन वापस ले लिया है। लेकिन भाजपा की सहयोगी आरपीआई के कार्यकर्ता इस तरह का कृत्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके हैं। उनके मुकाबले छह निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। उपचुनाव में कुल सात उम्मीदवार हैं। जबकि भाजपा ने अपने उम्मीदवार पटेल का नामांकन वापस ले लिया था।  

 

Created On :   1 Nov 2022 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story