- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना नेता संदीप इटकेलवार एनआईटी...
शिवसेना नेता संदीप इटकेलवार एनआईटी के ट्रस्टी नियुक्त
By - Bhaskar Hindi |9 Aug 2021 4:31 PM IST
शासनादेश हुआ जारी शिवसेना नेता संदीप इटकेलवार एनआईटी के ट्रस्टी नियुक्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआईटी) के ट्रस्टी बोर्ड में गैर सरकारी ट्रस्टी के रूप में उपराजधानी के संदीप इटकेलवार की नियुक्ति की गई है। सोमवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।शासनादेश के अनुसार इटकेलवार की नियुक्ति की अवधि अगले आदेश तक जारी रहेगी। सरकार के मुताबिक नागपुर सुधार प्रन्यास अधिनियम 1936 के प्रावधानों के अनुसार इसके ट्रस्ट बोर्ड के 4 सदस्यों में से 2 ट्रस्टी पद पर सरकारी सेवकों को नियुक्ति किया जाता है, जबकि 2 ट्रस्टी पदों पर गैर सरकारी सदस्यों को नियुक्त करने का अधिकार सरकार के पास होता है।
Created On :   9 Aug 2021 10:01 PM IST
Next Story