- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना नेताओं और उनके परिवारों को...
शिवसेना नेताओं और उनके परिवारों को सुनियोजित रुप से बनाया जा रहा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद जब शिवसेना ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई है, तब से प्रवर्तन निदेशालय जैसी केन्द्रीय एजेंसिया शिवसेना के नेताओं और उनके परिवारों के सदस्यों को सुनियोजित रुप से निशाना बना रही है। साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि उनसे कुछ लोगों ने संपर्क कर महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था, ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सकें।
राऊत ने मंगलवार को लिखे पत्र में उपराष्ट्रपति से सत्ता के दुरुपयोग और राज्यसभा सदस्यों को कथित तौर पर परेशान किए जाने के विषय पर ध्यान देने का अनुरोध करते इस संबंध में कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राऊत ने पत्र में आगे कहा कि उन्होंने गुप्त एजेंडे का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया और दावा किया है कि उन्हें बताया गया था कि उनके इंकार से उन्हें भारी कीमत चुकानी पडेगी। राऊत ने बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों पर भाजपा के आपराधिक सिंडिकेट का हिस्सा बनने का भा आरोप लगाया है। उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए ईडी पर कुछ लोगों के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया है। राज्यसभा सदस्य ने इस पत्र की प्रतियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार को भी भेजी है।
Created On :   9 Feb 2022 10:09 PM IST