- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान का...
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान का मजाक उड़ा रही शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों में चमत्कार होने के दावे को लेकर शिवसेना ने मजाक उड़ाया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में कहा कि मुझे सुनने में आया है कि पाटील महाविकास आघाड़ी के तीनी दलों में किसी एक पार्टी में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुझे किसी ने बताया कि पाटील को नागालैंड का राज्यपाल बनाकर भेजा जा रहा है। भाजपा के नेतृत्व की ओर प्रस्ताव भेजा गया है। शायद इसलिए पाटील ने कहा होगा कि उन्हें पूर्व मंत्री मत बोलिए। राऊत ने कहा कि पाटील चमत्कारी पुरुष हैं। मुझे लगता है कि वे दो से तीन दिनों में चमत्कार कर सकते हैं। राऊत ने कहा कि मैं पाटील की वेदना को समझ सकता हूं। वे कितने समय तक पूर्व मंत्री रहेंगे? लेकिन उन्हें अगले 25 सालों तक पूर्व मंत्री ही रहना पड़ेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में 25 साल तक राज्य में महाविकास आघाड़ी शासन करेगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति बन रह राऊतः पाटील
राऊत के बयान पर पाटील ने भी पटलवार करते हुए कहा कि कि मुझे पता चलता है कि राऊत को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाकर भेजा रहा है। पाटील ने कहा कि राऊत को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। इसके पहले गुरुवार को पुणे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटील ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मुझे पूर्व मंत्री मत बोलिए। दो से तीन दिनों में देखिए क्या चमत्कार होता है।
Created On :   17 Sept 2021 9:04 PM IST