राज्य सरकार में हमारी कीमत घर की मुर्गी दाल बराबर

Shiv Sena MLA displeasure with his own party
राज्य सरकार में हमारी कीमत घर की मुर्गी दाल बराबर
शिवेसना विधायक बोले राज्य सरकार में हमारी कीमत घर की मुर्गी दाल बराबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोलापुर की सांगोला सीट से शिवसेना विधायक शहाजीबापू पाटील की अपनी ही पार्टी से नाराजगी सामने आई है। पाटील ने पंढरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार में हमारी कीमत घर की मुर्गी दाल बराबर जैसी है। हमारा कोई विचार करने के लिए तैयार नहीं है। पाटील ने कहा कि माढा लोकसभा क्षेत्र से राज्य सरकार में कोई मंत्री नहीं है। मैं तो शिवसेना से पहली बार विधायक बना हूं। हमें पार्टी की ओर से कहा गया था कि गड़बड़ नहीं करना है। इसलिए मंत्रिमंडल के गठन के समय दूर ही था। लेकिन 30 साल से विधायक राकांपा के बबन शिंदे को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है। पाटील ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने मुझे सांगोला सीट से उम्मीदवारी दी थी। सांगोला तहसील में शिवसेना के केवल 1100 वोट थे। लेकिन विधानसभा चुनाव में मुझे भाजपा और राकांपा का आशीर्वाद मिला था। इसके अलावा शेकाप का भी छिपा समर्थन था। जिसके बल पर मैं चुनाव जीत पाया हूं। 

Created On :   9 Jan 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story