भुजबल के खिलाफ शिवसेना विधायक ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, राऊत बोले - एक दूसरे का सम्मान करें आघाडी नेता

Shiv Sena MLA filed petition in High Court against Bhujbal, Raut said - respect each other Aghadi leaders
भुजबल के खिलाफ शिवसेना विधायक ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, राऊत बोले - एक दूसरे का सम्मान करें आघाडी नेता
आघाडी में रार भुजबल के खिलाफ शिवसेना विधायक ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, राऊत बोले - एक दूसरे का सम्मान करें आघाडी नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाडी सरकार में  खाद्य व नागरी आपूर्ति मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका नांदगाव से शिवसेना विधायक सुहास कांदे ने दायर की है। याचिका में नाशिक के पालकमंत्री भुजबल पर जिला नियोजन समिति की निधि के बटवारे में भेदभाव का आरोप लगाया गया है। याचिका में दावा किया गया है कि निधि के बटवारे में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। याचिका में दावा किया गया है कि पालकमंत्री अपने निवर्चन क्षेत्र में निधि के बटवारे को  अधिक प्राथमिकता दे रहे है। इस लिहाजा से निधि का बटवारा असमान, भेदभावपूर्ण व मनमानापूर्ण है। याचिका में कोर्ट से आग्रह किया है कि राज्य सरकार को भुजबल को पालकमंत्री के पद से हटाने का निर्देश दिया जाए। इसके साथ कोर्ट से निवेदन किया गया है कि महाराष्ट्र जिला नियोजन कमेटी अधिनियम1998 के प्रावधानों के तहत निधि के आवंटन का निर्देश दिया जाए। याचिका कोर्ट से मांग की गई है कि नाशिक जिलाधिकारी को फिलहाल जिला नियोजन कमेटी की साल 2021-22 की निधि को आवंटित करने से रोका जाए। याचिका में कांदे ने कहा है कि कमेटी की बैठक के दौरान उनकी तहसील (नांदगांव) से जुड़ी मांग पर विचार नहीं किया गया है।

एक दूसरे का सम्मान करें आघाडी के नेता: राऊत

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि महाविकास आघाड़ी के नेताओं को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। मंत्री छगन भुजबल वरिष्ठ नेता है। उन्हें युवा विधायक कांदे की भावना का आदर करना चाहिए। वे भी उनके बेटे की तरह है। उन्होंने कहा कि अपने अहंकार को छोड़कर महाविकास आघाड़ी के नेताओं को आगे बढना चाहिए। इधर मंत्री छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि महाविकास आघाड़ी सरकार में कोई विवाद नहीं है। यदि विवाद होगा भी तो इसे मिलकर सुलझा लिया जाएगा

Created On :   24 Sept 2021 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story