शिवसेना विधायक ने भाजपा नेता सोमैया के खिलाफ दायर किया 100 करोड़ का मानहानि दावा 

Shiv Sena MLA files defamation claim against BJP leader Somaiya
शिवसेना विधायक ने भाजपा नेता सोमैया के खिलाफ दायर किया 100 करोड़ का मानहानि दावा 
शिवसेना विधायक ने भाजपा नेता सोमैया के खिलाफ दायर किया 100 करोड़ का मानहानि दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर ने अलीबाग की कोलाई व महाकाली स्थित जमीन को लेकर आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा दायर किया है। वायकर ने कुछ महीने पहले एक पत्रकार परिषद के दौरान भाजपा नेता व पूर्व सांसद सोमैया द्वारा अलीबाग स्थित कोलाई व महाकाली की जमीन को लेकर लगाए आरोपो को निराधार बताया है।उन्होंने कहा कि सोमैया ने अपने आरोपो को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं पेश किए हैं। सोमैया अपने निजी फायदे के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। इसलिए यह दावा दायर किया गया है। वे जल्द ही मानहानि के लिए सोमैया के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के लिए भी दावा भी दायर करेंगे। 

शिवसेना विधायक ने अलीबाग में  19 बंगले से जुड़े सोमैया के आरोपो का भी खंडन किया है। श्री वायकर ने सोमैया के उस आरोप को भी आधारहीन बताया है जिसमें दावा किया गया था कि कारोबारी अविनाश भोसले व शाहिद बलवा ने वायकर को 25 करोड़ रुपए का फायदा पहुचाया है। श्री वायकर के मुताबिक सोमैया ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगा कर मेरी व मेरे परिवार की छवि मलीन की है और मानसिक ठेस पहुंचाई है। पिछले दिनों उन्होंने इस संबंध सोमैया को नोटिस जारी किया था। 

 

Created On :   2 April 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story