शिवसेना सांसद संजय राऊत की राहुल गांधी से की मुलाकात

Shiv Sena MP Sanjay Raut meets Rahul Gandhi
शिवसेना सांसद संजय राऊत की राहुल गांधी से की मुलाकात
कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं शिवसेना सांसद संजय राऊत की राहुल गांधी से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल के साथ हुई लंबी बैठक के बाद राऊत ने कहा कि कांग्रेस के बिना विपक्षी दलों का मोर्चा संभव नहीं है। यह भी कहा कि विपक्ष का सिर्फ एक मोर्चा होना चाहिए। हालांकि नेतृत्व के मसले पर सीधे तौर पर उन्होने कुछ नहीं कहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संप्रग के अस्तित्व पर सवाल उठाने के मद्देनजर कांग्रेस और शिवसेना नेता के बीच हुई इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। शिवसेना सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के साथ उनकी राजनीतिक बातचीत हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना संप्रग में शामिल होगी, राऊत ने कहा कि जो बात हुई है, उसे सबसे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बताऊंगा। विपक्ष की एकजुटता पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि अगर विपक्ष का कोई एक मोर्चा बनता है तो यह कांग्रेस के बिना संभव नहीं है। इसके बारे में राहुल के साथ चर्चा हुई है। संजय राऊत ने बताया कि राहुल गांधी जल्द मुंबई जाने वाले हैं।

बीएमसी चुनाव पर भी हुई बात!

सूत्र बताते हैं कि कुछ माह बाद होने वाले मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। जानकार बताते हैं कि शिवसेना सांसद राऊत ने राहुल गांधी को महानगरपालिका चुनाव मिलकर लड़ने का प्र्रस्ताव दिया है। हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में वर्षों से बीएमसी पर काबिज शिवसेना इस मसले पर अब दिल्ली को साधने की जुगत में है।

Created On :   7 Dec 2021 4:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story