शिवसेना पक्ष प्रमुख ठाकरे लेंगे जिला और तहसील प्रमुखों की बैठक  

Shiv Sena Paksha chief Thackeray will hold meeting of district and tehsil chiefs
शिवसेना पक्ष प्रमुख ठाकरे लेंगे जिला और तहसील प्रमुखों की बैठक  
विदर्भ शिवसेना पक्ष प्रमुख ठाकरे लेंगे जिला और तहसील प्रमुखों की बैठक  

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जिलों के  मुख्य पदाधिकारियों को गुुरुवार को संदेशा भेजा है, जिसमें वे शुक्रवार को इन पदाधिकारियों की बैठक लेनेवाले हैं। यह बैठक ऑनलाइन होनेवाली है। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह बैठक चलेगी। इस बैठक में विदर्भ के सभी जिलों के जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख और तहसील प्रमुखों को उपस्थित रहने की हिदायत दी है। 

विधायक भुयार को बुलाया गुवाहाटी  

अमरावती. मोर्शी से स्वाभिमान पक्ष के विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि असम के गुवाहाटी में ठहरे महाविकास आघाड़ी सरकार के 3-4 विधायकों ने उनसे फोन पर संपर्क किया। वे गुवाहाटी आने की बात कहकर साथ देने के लिए कह रहे हैं। साथ ही मंत्री बनवाने का भी लालच दे रहे हैं।  यह जानकारी विधायक भुयार ने गुरुवार को दैनिक भास्कर को दी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ हैं और  किसी की लालच में आकर कहीं नहीं जाएंगे।  

Created On :   23 Jun 2022 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story