शिवसेना के बागी विधायकों की चाहत, एक साथ आएं ठाकरे और शिंदे  

Shiv Sena rebel MLAs want Thackeray and Shinde to come together
शिवसेना के बागी विधायकों की चाहत, एक साथ आएं ठाकरे और शिंदे  
फ्रेंडशिप डे शिवसेना के बागी विधायकों की चाहत, एक साथ आएं ठाकरे और शिंदे  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्रेंडशिप डे के मौके पर शिवसेना के तीन बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने की चाहत जताई है। हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव के साथ समझौते के सवाल पर कुछ भी स्पष्ट बोलने से बचते नजर आए। दिल्ली में मुख्यमंत्री ने उद्धव का नाम लिए बिना कहा कि फ्रेंडशिप डे सभी लोगों के लिए होता है। मेरे सबको शुभकामनाएं देता हूं। रविवार को रत्नागिरी के शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत ने कहा कि फ्रेंडशिप डे दुश्मनी भुलाकर एकसाथ आने का दिन है। यह दूरियां को कम करने का दिवस है। उद्धव और मुख्यमंत्री को साथ आना चाहिए। सातारा के पाटण सीट से शिवसेना के बागी विधायक शंभूराज देसाई ने कहा कि उद्धव को बड़ा दिल दिखाकर मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देना चाहिए। उद्धव को पार्टी में जो हुआ है उसको भूल जाना चाहिए। उन्हें हम लोगों का साथ देना चाहिए। सोलापुर के सांगोला सीट से शिवसेना के बागी विधायक शहाजी बापू पाटील ने कहा कि उद्धव और शिंदे को एकसाथ मिलकर शिवसेना को मजबूत बनाना चाहिए। शिवसेना के प्रत्येक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के मन में यह भावना है। मुझे उम्मीद है कि ईश्वर के आशीर्वाद से दोनों एकसाथ आ जाएंगे। 

बागी विधायकों को देरी से सूझी समझदारी- सचिन अहिर

दूसरी ओर उद्धव गुट के शिवसेना विधायक सचिन अहिर ने कहा कि बागी विधायकों को देरी से समझदारी सूझी है। यदि बागी विधायक पहले ही थोड़ी समझदारी दिखाते तो यह नौबत ही नहीं आती। अहिर ने कहा कि जिन्हें शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का नेतृत्व स्वीकार होगा उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बागी विधायकों से समझौते के लिए तुरंत चर्चा शुरू हो जाएगी।  

एकनाथ और देवेंद्र महाराष्ट्र के दो अनमोल रत्न- अमृता फडणवीस 

फ्रेंडशिप डे के अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा किया है। जिसमें अमृता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के साथ नजर आ रही हैं। अमृता ने लिखा है कि महाराष्ट्र के दो अनमोल रत्न के साथ। यह दोस्ती नहीं तोड़ेंगे। 
 

Created On :   7 Aug 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story