कांग्रेस के अपने दम की बात पर शिवसेना ने उड़ाई खिल्ली, पृथ्वीराज और पटोले पर साधा निशाना 

Shiv Sena ridiculed Congresss self-power, targeted on Prithviraj Chavan and Patole in the mouthpiece
कांग्रेस के अपने दम की बात पर शिवसेना ने उड़ाई खिल्ली, पृथ्वीराज और पटोले पर साधा निशाना 
कांग्रेस के अपने दम की बात पर शिवसेना ने उड़ाई खिल्ली, पृथ्वीराज और पटोले पर साधा निशाना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के अकेले बल पर चुनाव लड़ने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जूते मारने वाले बयान के बाद सोमवार को पार्टी के मुखपत्र सामना में फिर कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई  गई है। शिवसेना ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि अपने बल पर चुनाव लड़ने की बात करने से पहले अपने पैरों के नीचे की जमीन तो देख लो। शिवसेना के मुखपत्र में छपी संपादकीय में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाड भी स्वबल की बात कर रहे जिनकी वजह से 15 साल पुरानी कांग्रेस-राकांपा आघाडी को सत्ता से जाना पड़ा था। अब अकेले चुनाव लड़ने की बात करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को चव्हाण का साथ मिल गया है। अब इन दोनों नेताओं के गठबंधन से यदि कांग्रेस पहले क्रमांक की पार्टी बनती है तो उनके इस आत्मविश्वास को ठेस न पहुंचाए। शिवसेना ने यह कह कर कांग्रेस की चुटकी ली है कि अपने बल पर सरकार बनाने की बात करने से पहले अपने पैरों के नीचे की जमीन तो नाप लो।

संपादकीय में यह भी स्वीकार किया गया है कि शिवसेना भवन पर मोर्चा लेकर आये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओ का सीएम ठाकरे ने सम्मान किया है। शिवसेना द्वारा कांग्रेस के स्वबल के नारे की खिल्ली उड़ाये जाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कहा कि आखिरकार कांग्रेस कब तक और कितना अपमान सहेगी। अब तो शिवसेना कांग्रेस को उसकी औकात दिखा रही है।

 

Created On :   21 Jun 2021 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story