- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shiv Sena Should sent proposal to form government - Nawab Malik
दैनिक भास्कर हिंदी: एनडीए से नाता तोड़ सरकार बनाने प्रस्ताव भेजे शिवसेना - नवाब मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को सहयोग देने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने का फैसला करें। बाद में शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को गठबंधन के लिए प्रस्ताव भेजें। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता एक साथ बैठक कर समर्थन शिवसेना को समर्थन देने के बारे में फैसला करेंगे। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि 12 नवंबर को पार्टी के विधायकों की बैठक होगी। इसके बाद ही शिवसेना के समर्थन के संबंध में अंतिम फैसला होगा। मलिक ने कहा कि शिवसेना को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी पड़ेगी कि उनका भाजपा से अब कोई संबंध नहीं है।
शिवसेना का एनडीए से बाहर निकलने का घोषणा करनी पड़ेगी। शिवसेना केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत का इस्तीफा दिलवाएं। मलिक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा कि शिवसेना केंद्र में एनडीए सरकार में बनी रहे और प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन हासिल करने की कोशिश करे। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस से कोई अधिकृत जानकारी मुझे नहीं मिली है। इसलिए मैं समर्थन के बारे में अभी कुछ नहीं कहूंगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना से नाराज भाजपा नेता बी. एल. संतोष ने कहा, ऐसे रिश्ते नहीं चलते
दैनिक भास्कर हिंदी: अब इस कारण शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए मांगी पुलिस सुरक्षा
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों की मदद के लिए केंद्र शुरु करेगी शिवसेना, उद्धव ने फिर कहा- सीएम हमारा ही बनेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यपाल से बीजेपी की मुलाकात पर बोले संजय राउत- बहुमत है तो सरकार बनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: मलिक ने कहा - स्थिर सरकार दें भाजपा-शिवसेना, एनसीपी को मिले शिवसेना से ज्यादा वोट