- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- जीएसटी को लेकर पहली बार सामने आई...
जीएसटी को लेकर पहली बार सामने आई शिवसेना, दी आंदोलन की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, पुणे। शिवसेना पार्टी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कोल्हापुर में कहा कि जीएसटी के कारण व्यापारियों पर हो रहे अन्याय को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की जाएगी। उस से समाधान निकला तो ठीक, नहीं तो मुंबई में मोर्चा निकाला जाएगा। जिसका नेतृत्व वे खुद करेंगे। शनिवार को ठाकरे ने कोल्हापुर जिले के व्यापारी एवं उद्योजकों से चर्चा की। व्यापारियों और उद्योजकों ने कहा कि जीएसटी के कारण नुकसान हो रहा है, इसमें जो प्रावधान है वह अन्यायकारक है। गुजरात में व्यापारी एकत्रित हो जाते हैं, तो फिर यहां क्यों नहीं?
जीएसटी को लेकर पहली बार सामने आई शिवसेना
जीएसटी को लेकर शिवसेना पहली बार सामने आई है। ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत भरोसे के साथ मोदी के हाथ में सत्ता दी। उस समय लगा कि वे देश को तेजी से प्रगति की आरे ले जाएंगे। चुनाव के समय उनके साथ रामदेव बाबा दिखे। अब रामदेवबाबा उद्योजक बन गए हैं और असली उद्योजकों को रोना पड़ रहा है। राजनेता बदल गए तो नीति भी बदलती है।
अन्याय को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे उद्धव
पार्टी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने पंचायत राज व्यवस्था लाई। स्थानीय निकाय संस्थाओं को स्वायत्ता दी। लेकिन सरकार ने स्वायत्ता नष्ट की। ठाकरे ने कहा कि फिलहाल जो सरकार है वह मानो मन्नत से हुआ बच्चा है। ऐसे बच्चे के बहुत लाड़ किए जाते है लेकिन यहीं बच्चा अब बिगड़ रहा है। जीएसटी को लेकर पहली बार सामने आई शिवसेना ने साफ कर दिया कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। पार्टी व्यापारियों का सहियोग लेगी और इसके खिलाफ आवाज बुलंग करेगी। इसी के मद्देनजर पार्टी ने अब आंदोलन की चेतावनी दे दी है।
Created On :   26 Nov 2017 4:51 PM IST