मुंबई के भायखला में उर्दू भवन बनवाएगी शिवसेना 

Shiv Sena will build Urdu building in Byculla, Mumbai
मुंबई के भायखला में उर्दू भवन बनवाएगी शिवसेना 
मुंबई के भायखला में उर्दू भवन बनवाएगी शिवसेना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगले साल फरवरी महीने में होने वाले मुंबई मनपा के चुनाव को देखते हुए शिवसेना का मुस्लिम समाज के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है। मुंबई मनपा में सत्ताधारी शिवसेना भायखला में उर्दू भाषा भवन बनवाएगी। शिवसेना नेता तथा मुंबई मनपा की स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव ने इसके लिए बजट में डेढ़ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मुंबई मनपा प्रशासन की ओर से पेश किए जाने वाले बजट में स्थायी समिति अध्यक्ष को फेरबदल करने का अधिकार होता है। इसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए जाधव ने उर्दू भाषा भवन के निर्माण का फैसला किया है। जाधव ने कहा कि उर्दू भाषा भवन का इस्तेमाल केवल मुस्लिमों के लिए नहीं होगा। उर्दू भाषा सीखने में रुचि रखने वाले लोगों के लिए भी यह भवन उपयोगी होगी। यहां पर उर्दू भाषा सीखाने के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई जाएगी। इसके अलावा भवन में उर्दू से संबंधित समारोह, मुशायरा सहित अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा में लगभग 18 से 20 लाख मुस्लिम समाज के मतदाता है। इसमें से अधिकांश मतदाता भायखला और मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं। जाधव की पत्नी यामिनी जाधव भी भायखला सीट से शिवसेना की विधायक हैं। शिवसेना का यह प्रयास मुस्लिम समाज के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश मानी जा रही है। मुंबई मनपा के पिछले कुछ चुनावों में सत्ताधारी शिवसेना के वोटरों में भाजपा सेंध लगाने में सफल नजर आई है। इसके चलते शिवसेना ने अब नए वोटरों को अपने से जोड़ने की कोशिश तेज कर दी है। इससे पहले शिवसेना के दक्षिण मुंबई विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल अजान प्रतियोगिका का आयोजन करवाने का फैसला किया था। 

उर्दू भवन के फैसले का स्वागत- शेख   

मुंबई मनपा में समाजवादी पार्टी के दल नेता तथा विधायक रईस शेख ने शिवसेना के उर्दू भवन के निर्माण के फैसले का स्वागत किया है। शेख ने कहा कि मैंने पहले मनपा सदन में उर्दू भवन के निर्माण की मांग की थी। लेकिन उस समय मेरी मांग को नजरंदाज कर दिया गया था। 
 

Created On :   11 April 2021 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story