- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद की छह सीटों पर चुनाव :...
विधान परिषद की छह सीटों पर चुनाव : अकेले ही लड़ेगी शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्ताधारी भाजपा की सहयोगी शिवसेना विधान परिषद की छह सीटों पर होने वाले चुनाव अकेले लड़ने के मूड में नजर आ रही है। गुरुवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दादर स्थित शिवसेना भवन में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार बैठक में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की नाशिक और रायगड-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग समेत अन्य सीटों की चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
विधायकों को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश
बैठक में उद्धव ने पार्टी के विधायकों को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। शिवसेना ने नाशिक सीट के लिए नरेंद्र दराडे और रायगड-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट के लिए राजीव साबले का नाम तय किया है। हालांकि उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। दोनों सीटों पर भाजपा से ज्यादा शिवसेना के मतदाताओं की संख्या है। इसके अलावा उद्धव ने परभणी -हिंगोली सीट पर पार्टी की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मंगाई है।
जानकारी के अनुसार बैठक में उद्धव ने मुंबई और कोंकण की स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की। भाजपा और शिवसेना के बीच ग्रीन रिफायनरी परियोजना समेत अन्य मुद्दों को लेकर तल्खी देखी जा रही है। इसके मद्देनजर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की छह सीटों के लिए गठबंधन के प्रस्ताव का इंतजार किए बिना शिवसेना ने अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है। समझा जा रहा है कि पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा
शिवसेना ने इस साल जनवरी में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साल 2019 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी। दूसरी तरफ भारतीय कामगार सेना की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने दावा किया था कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बनेगा।
Created On :   26 April 2018 7:42 PM IST