उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवाजी पार्क में ही होगी शिवसेना की दशहरा रैली,  शिंदे गुट ने किया था दावा  

Shiv Senas Dussehra rally will be held in Shivaji Park itself, Shinde faction had claimed
उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवाजी पार्क में ही होगी शिवसेना की दशहरा रैली,  शिंदे गुट ने किया था दावा  
दोटूक उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवाजी पार्क में ही होगी शिवसेना की दशहरा रैली,  शिंदे गुट ने किया था दावा  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारी ओर से ही दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क मैदान में शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली आयोजित की जाएगी। इसके पहले शिवसेना के बागी शिंदे गुट के नेताओं ने दावा करते हुए कहा था कि दशहरा रैली आयोजित करने का अधिकार हमारा है। जिस पर उद्धव ने कहा कि दशहरा रैली के बारे में जिसको भ्रम पैदा करना है उसको भ्रम पैदा करने दीजिए। दशहरा रैली हमारी यानी शिवसेना की ही होगी। राज्य भर में शिवसैनिकों ने दशहरा रैली में आने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को मातोश्री में उद्धव की मौजूदगी में हिंगोली से कांग्रेस के पूर्व विधायक संतोष टारफे, वंचित बहुजन आघाड़ी के अजित मगर और कोंकण के बजरंग दल के उद्धव कदम सहित कई नेता शिवसेना में शामिल हुए। 

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उद्धव ने मुंबई मनपा से रैली के लिए अनुमति मिलने के सवाल पर कहा कि तकनीकी पहलु मनपा देख लेगी। पर शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क मैदान में ही होगी। मैं दशहरा रैली में अनेक मुद्दों पर बोलूंगा। उद्धव ने बागियों पर हमला बोलते हुए कहा कि गद्दारी के बाद महाराष्ट्र की मिट्टी मर्दों को जन्म देती है, गद्दारों को जन्म नहीं देती। उद्धव ने कहा कि शिवसेना सड़क पर लड़ाई लड़ने वाले निष्ठावानों के खून से बड़ी हुई पार्टी है। गद्दारों की मेहनत से बड़ी नहीं हुई है। 

शिंदे गुट की ओर से नियुक्त पत्र में शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय का पता ठाणे के आनंद आश्रम को बताए जाने पर उद्धव ने कहा कि शिवसेना जहां पर है, वहीं पर कायम है। शिवसेना सड़क पर पड़ी हुई वस्तु नहीं है कि जिसे कोई भी उठाकर अपने जेब में डाल दे। शिवसेना 56 साल पुरानी पार्टी है। हमने ऐसे 56 लोग देखे हैं। उद्धव ने कहा कि आमतौर पर सत्तारूढ़ दलों में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने के लिए लाइन लगती है। लेकिन विपक्ष में होने के बावजूद शिवसेना में लगातार दूसरे दलों के लोग प्रवेश कर रहे हैं। उद्धव ने कहा कि भाजपा ने शिवसेना पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाया था। लेकिन शिवसेना में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदुत्ववादी संगठनों के लोग प्रवेश कर रहे हैं। 

समझ नहीं आ रहा, गद्दारी के लिए क्या कारण बताए

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आलोचन किए जाने के सवाल पर उद्धव ने कहा कि पार्टी से जाने वाला कभी यह नहीं कहता है कि वह खुशी से जा रहा है। हमारे यहां पर भी वही हुआ। जिन्होंने गद्दारी की है उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर वह गद्दारी के लिए असली कारण क्या बताएं। 

दशहरा रैली के बारे में मुख्यमंत्री ने अभी कोई फैसला नहीं लिया - केसरकर 

दूसरी ओर शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता तथा राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली आयोजित करने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। बालासाहब ने दशहरा रैली शुरू की थी। मुख्यमंत्री चाहेंगे कि दशहरा रैली की परंपरा बनी रही। मुख्यमंत्री ऐसा कभी नहीं चाहेंगे कि रैली के कारण राज्य में संघर्ष की स्थिति पैदा हो जाए। यदि मुख्यमंत्री को अपना विचार रखना होगा तो मुंबई में रैली के लिए कई मैदान हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री ने दशहरा रैली आयोजित करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। 

 

Created On :   29 Aug 2022 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story