अगले तीन माह तक 5 रुपए में मिलेगी शिव भोजन थाली

Shiva food plate will be available for 5 rupees for next three months
अगले तीन माह तक 5 रुपए में मिलेगी शिव भोजन थाली
अगले तीन माह तक 5 रुपए में मिलेगी शिव भोजन थाली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के मद्देनजर राज्य सरकार की शिव भोजन थाली अगले तीन माह तक 5 रुपए में उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कोरोना प्रकोप के कारण जरुरतमंदों, गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शिव भोजन थाली रियायती दर पर 10 रुपए की बजाय 5 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है। 30 जून को इसकी अवधि खत्म होने के बाद अब इसे तीन माह के लिए बढ़ाया गया है। अब आगामी 30 सितंबर तक 5 रुपए में शिव भोजन थाली मिल सकेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह थाली उपलब्ध रहती है। शहरी भाग के लिए प्रति थाली 45 रुपए और ग्रामीण इलाकों के लिए 30 रुपए सरकार उपलब्ध कराती है। इसके लिए 160 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 

केशरी राशन कार्ड धारकों को और तीन माह अनाज

एपीएल (केशरी) राशन कार्ड धारकों को अगले तीन महीनों तक रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत रियायती दरों पर प्रति व्यक्ति 3 किलो गेंहू और 2 किलो चावल दिया जाता है। राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना में शामिल न होने वाले 3 करोड़ 8 लाख नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
 
 

Created On :   2 July 2020 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story