- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भुजबल से कहा - शिवभोजन केंद्र के...
भुजबल से कहा - शिवभोजन केंद्र के थालियाें की संख्या बढ़ाएं
डिजिटल डेस्क, भंडारा। विदर्भ की सबसे बड़ी अनाज मंडी के रूप में प्रसिद्ध जयप्रकाश नारायण यार्ड में शुरू सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सहकारी संस्था तुमसर द्वारा शिवभोजन केंद्र चलाया जा रहा है। किसान, गरीब व मजदूरों को लाभ देने पहले केंद्र से 100 थाली दी जाती थी। अब बढ़ते लाभार्थी देख 100 अतिरिक्त थालियां बढ़ाने की मांग शिवसेना ने अन्न व नागरी, ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल मंत्रालय को ज्ञापन देकर की है। कृषि उपज मंडी के शिवभोजन केंद्र में किसान, मजदूर, हमाल, खेतमजदूरों को लाभ देने के लिए शिवभोजन थाली केंद्र शुरू किया गया था। यहां से प्रतिदिन कई लाभार्थी भोजन करके जाते थे। लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए थाली की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इसे लेकर अन्न व नागरी, ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल को ज्ञापन दिया गया।
मंत्रालय में ज्ञापन देते सम शिवसेना विभाग प्रमुख अमित एच. मेश्राम, उपजिला संगठक जगदिश त्रिभुवनकर, शाखा प्रमुख निखिल कटारे, अरूण डांगरे समेत कई नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   11 Nov 2021 7:00 PM IST