शाह के दौरे के बाद भाजपा को झटका, राणे के इलाके में 6 नगरसेवक शिवसेना में हुए शामिल 

Shocked to BJP in Rane, 6 corporators join Shiv Sena
शाह के दौरे के बाद भाजपा को झटका, राणे के इलाके में 6 नगरसेवक शिवसेना में हुए शामिल 
शाह के दौरे के बाद भाजपा को झटका, राणे के इलाके में 6 नगरसेवक शिवसेना में हुए शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सिंधुदुर्ग के दौरे के बाद शिवसेना ने भाजपा को जोरदार झटका दिया है। भाजपा विधायक नीतेश राणे के प्रभाव वाले सिंधुदुर्ग की वाभवे-वैभववाडी नगर पंचायत के छह नगरसेवकों ने शिवसेना में प्रवश किया है। मंगलवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में वर्षा में इन नगरसेवकों ने पार्टी में प्रवेश किया।      

मेडिकल कॉलेज के एवज में सीएम को दिया गिफ्टः नीतेश राणे 

शिवसेना के झटके पर भाजपा विधायक नीतेश ने कहा कि वैलेंटाइन डे करीब आ रहा है। शिवसेना से हमारा पुराना प्रेम है। हमने मुख्यमंत्री को नगरसेवकों के रूप में वैलेंटाइन का गिफ्ट दिया है। नीतेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने अपने मेडिकल कॉलेज की फाइल पर हस्ताक्षर के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया था। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिसाद दिखाते हुए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया था। हम लोग मुख्यमंत्री को कुछ नहीं दे सकते हैं। वे हमारे कुछ देने पर लेंगे नहीं। इसलिए हम लोग उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए छह नगरसेवकों को शिवसेना में भेज रहे हैं।

वहीं भाजपा नेता तथा पूर्व सांसद नीलेश राणे ने कहा कि शिवसेना ने जितने नगरसेवकों को तोड़ा है उसका पांच गुना भाजपा तोड़ेगी। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि सिंधुदुर्ग के शिवसैनिकों ने भाजपा को जवाब दिया है। नीलेश के बयान पर सामंत ने कहा कि घुसने और मारने शब्द के इस्तेमाल के बगैर इनका संवाद ही नहीं सकता। सामंत ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव जीतकर शिवसेना राणे परिवार को रिटर्न गिफ्ट देगी। 

Created On :   9 Feb 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story