दुकानदार ने 13 साल की बालिका के साथ किया दुष्कर्म, बिस्कुट लेने गई थी बच्ची

Shopkeeper raped with 13 year old school girl in his shop
दुकानदार ने 13 साल की बालिका के साथ किया दुष्कर्म, बिस्कुट लेने गई थी बच्ची
दुकानदार ने 13 साल की बालिका के साथ किया दुष्कर्म, बिस्कुट लेने गई थी बच्ची

डिजिटल डेस्क, पुणे। MIDC पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला दर्ज किया। जहां दुकानदार ने बच्ची को कुत्ते का डर दिखाकर दुकान में दुष्कर्म किया। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे मोशी से दुकानदार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की वैभव मल्लीकाअर्जुन एकलारे उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची किराना स्टोर में बिस्कुट लाने गई थी। तब आरोपी ने उसे डराया। इसके बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपनी मां को जानकारी दी। उसके बाद दुकानकार के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल दुकानदार गिरफ्तार किया। 

17 हजार 150 लीटर देसी शराब जब्त, आरोपी फरार 
वहीं दूसरे मामले में राज्य उत्पाद विभाग ने हवेली तहसील स्थित सोरतापवाड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 हजार 150 लीटर देसी शराब और रसायन जब्त किया है। इसके अलावा दस वाहन और अन्य सामग्री मिलकर 22 लाख 48 हजार 750 रूपए का माल कब्जे में लिया। विभाग के सूत्रों के मुताबिक सोरतापवाड़ी इलाके में कंजारभाट बस्ती पर शराब बनाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने बुधवार रात छापा मारा। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले। अधिकारियों ने कुल पांच जगहों पर छापे मार कार्रवाई कर शराब से भरे 487 बड़े कैन, 43 हजार लीटर रसायन, जब्त किया। जिले में की गई विभाग की यह बड़ी कार्रवाई है। विभाग के निरीक्षक नंदकुमार जाधव जांच कर रहे है।

Created On :   1 March 2018 11:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story