नगर विकास राज्य मंत्री की घोषणा- अकोला में दुकानदारों को TDR के बदले मिलेगी नकद राशि

Shopkeepers whose affected due to Road, They will got cash Money
नगर विकास राज्य मंत्री की घोषणा- अकोला में दुकानदारों को TDR के बदले मिलेगी नकद राशि
नगर विकास राज्य मंत्री की घोषणा- अकोला में दुकानदारों को TDR के बदले मिलेगी नकद राशि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकोला के गोरक्षण रोड  के चौहरीकरण की वजह से जिन दुकानदारों की दुकानें प्रभावित हुई हैं, वे दुकानदार अकोला महानगर पालिका की तरफ से दी जाने वाली ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट (टीडीआर) को लेने के लिए तैयार नहीं होंगे तो उन्हें नकद राशि देने की व्यवस्था की जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री रणजीत पाटील ने यह आश्वासन दिया। गुरुवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से शिवसेना सदस्य गोपीकिशन बाजोरिया ने गोरक्षण सड़क की चौड़ाई के कारण दुकानदारों और शहरवासियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में राज्यमंत्री पाटील ने कहा कि टीडीआर न देने वाले दुकानदारों को नकदी देने के लिए अकोला मनपा को निर्देश दिए जाएंगे। पाटील ने कहा कि गोरक्षण रोड का निर्माण कार्य नियमों के अनुसार हुआ है। पाटील ने कहा कि सड़क बनाने के लिए किसी दुकानदार की दुकान जबरन कब्जे में ली गई होगी तो इसकी भी जांच की जाएगी। 

4.10 करोड़ की लागत से 820 मीटर सड़क बनाई

पाटील ने बताया कि गोरक्षण रोड पर खंडेलवाल भवन से शुभमंगल कार्यालय तक 1320 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए 9 करोड़ रुपए की निधि साल 2015 में मंजूर की गई थी। अब तक 4.10 करोड़ की लागत से 820 मीटर सड़क बनाई जा चुकी है। विद्युत लाइन के स्थानांतरण के कारण 500 मीटर सड़क के निर्माण कार्य में देरी हुई है। जबकि दूसरे चरण में शुभमंगल कार्यालय से रचना कॉलोनी तक की 660 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए 6 दिसंबर 2016 को मंजूर किया गया था। इस काम के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपए की निधि खर्च हो चुकी है। सड़क के एक किनारे का काम पूरा हो चुका है जबकि दूसरी तरफ का काम तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। 

Created On :   15 March 2018 2:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story