शॉर्टसर्किट से हुआ हादसा : साईं मंदिर में लगी आग, दो की मौत - एक गंभीर

Short circuit accident: fire in Sai temple, two killed - one serious
शॉर्टसर्किट से हुआ हादसा : साईं मंदिर में लगी आग, दो की मौत - एक गंभीर
शॉर्टसर्किट से हुआ हादसा : साईं मंदिर में लगी आग, दो की मौत - एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कांदिवली इलाके में स्थित एक साईं मंदिर में आग लगने से उसकी  चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह झुलस गया है। हादसा रविवार  सुबह सवा चार बजे के करीब हुआ। दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने शॉर्टसर्किट के चलते लगी। पश्चिमी उपनगर कांदिवली के चारकोप इलाके में स्थित पाखाडी रोड पर स्थित साईं बाबा मंदिर में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सवा चार बजे मिली। कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग के मुताबिक 4 बजकर 39 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। दमकल के जवान अंदर पहुंचे तो वहां तीन लोग आग में झुलसे हुए मिले।

तीनों को कांदीवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां दो को दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरा व्यक्ति भी 90 से 95 फीसदी तक झुलस गया है इसलिए उसे इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान सुभाष खोडे और युवराज पवार के रुप में हुई है जबकि आग में झुलसे व्यक्ति का नाम मनु गुप्ता है। दमकल विभाग के मुताबिक आग शॉर्टसर्किट के चलते लगी और इतनी तेजी से फैली की मंदिर में सो रहे तीनों लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

 

Created On :   27 Dec 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story