कपास के बिजी-2 बीज की कीमतों में न हो बढ़ोतरी, राज्य सरकार केन्द्र से करेगी मांग 

Should not increase prices of BG-2 seed of cotton, state government will demand from the center
कपास के बिजी-2 बीज की कीमतों में न हो बढ़ोतरी, राज्य सरकार केन्द्र से करेगी मांग 
कपास के बिजी-2 बीज की कीमतों में न हो बढ़ोतरी, राज्य सरकार केन्द्र से करेगी मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि केंद्र सरकार से कपास के बिजी-2 किस्म के बीज की कीमतों में वृद्धि न करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल अधिसूचना जारी कर कपास बिजी-2 किस्म के बीज की दर बढ़ाई है। इसलिए इस दर वृद्धि को रोकने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। बुधवार को मंत्रालय में खरीफ फसल सीजन के मद्देनजर भुसे की अध्यक्षता में बीटी कपास बीज की आपूर्ति और उसके दर को लेकर बैठक हुई। भुसे ने कहा कि कपास के बीज की परिवहन सुचारू रूप से हो। इसके लिए  कृषि आयुक्तालय स्तर पर एक विशेष कक्ष बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कपास फसल के लिए एक गांव, एक किस्म की परिकल्पना पर अमल किया जाएगा। भुसे ने कहा कि राज्य में पिछले दो से तीन साल से गुलाबी बोंडअली (सफेद इल्ली) का प्रभाव देखने को मिला है। इसको ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग और कपास बीज कंपनियों के साथ जिलेवार समन्वय करके इसको रोकने के लिए अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्याल गुलाबी बोंडअली के नियंत्रण के लिए मेटिंग डिस्ट्रप्शन तकनीकी का विस्तार से अध्ययन करें। 
 

Created On :   7 April 2021 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story