जावेद अख्तर को कारण बताओं नोटिस, तालिबान से की थी RSS की तुलना 

Show cause notice to Javed Akhtar, compared RSS with Taliban
जावेद अख्तर को कारण बताओं नोटिस, तालिबान से की थी RSS की तुलना 
सुनवाई जावेद अख्तर को कारण बताओं नोटिस, तालिबान से की थी RSS की तुलना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की ठाणे कोर्ट ने गीतकार जावेद अख्तर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह नोटिस पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के बारे में अख्तर की ओर से दिए गए बयान को लेकर दायर किए गए दावे पर सुनवाई के बाद दिया है। अख्तर ने एक चैनल को दिए गए बयान में आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी। इस दौरान अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि तालिबान व हिंदू राष्ट्र की चाहत रखनेवाले लोगों में विलक्षण समानता है। जैसे तालिबान इस्लामिक राष्ट्र चाहता है, वैसे कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। इस तरह से तालिबान व हिंदू राष्ट्र की चाहत रखनेवालों में गजब की समानता है। अख्तर के इस बायन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता विवेक चंपनेरकर ने अख्तर के खिलाफ ठाणे कोर्ट में दावा दायर किया है। दावे में चंपनेरकर ने अख्तर से एक रुपए के नुकसान भरपाई की मांग की है और ऐसे बयान देने से रोकने का निर्देश देने का आग्रह किया है। दावे में कहा गया है कि अख्तर ने यह बयान सुनियोजित करके दिया है। जिसका उद्देश्य आरएसएस की छवि धूमिल करना व मानहानि करना है। कोर्ट ने इस दावे पर गौर करने के बाद अख्तर को कारण बताओं नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई 12 नवंबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दी। 

Created On :   27 Sept 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story