श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, आयेजित हुआ भण्डारा

Shrimad Bhagwat Katha ended, Bhandara organized
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, आयेजित हुआ भण्डारा
पन्ना श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, आयेजित हुआ भण्डारा

डिजिटल डेस्क , पन्ना। श्री मदन गोपाल जी मंदिर द्वारी में १५ फरवरी से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का आज २२ फरवरी को हवन, बछिया पूजन, ब्राम्हण भोजन एवं विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया। सत्संग प्रेम सेवा आश्रम वृंदावन से पधारे व्यास जी आचार्य पंडित राम विलास मिश्रा के द्वारा अपने मुखारबिन्द से पूरे सप्ताह प्रसंगों को विस्तार से वर्णन किया। आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्रांचल के सैकडों धर्मप्रेमी श्रद्धालु महिलायें, पुरूषों ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया। विशाल भण्डारा आयोजित किया गया जो देर रात तक चला। 

Created On :   23 Feb 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story